शिविर का आयोजन अस्पताल के स्टाफ यूनियन की ओर से किया गया. इस मौके पर हेल्थ चेपअप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद 17 थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को संस्था की ओर से साल भर मुफ्त में दवा और रक्त देने की घोषणा की गयी.
कार्यक्रम का उदघाटन मंत्री अरुप राय और उप मेयर फरजाना आलम ने किया. कार्यक्रम में 120 लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर सौमेन देव, गयासुद्दीन मोल्ला, तमलेश घोष मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्टाफ यूनियन के सचिव तीर्थो वास घोष, आइनूल हक, मोहम्मद सफीक, दीपक बाल्मिकी, अजीत, मुमताज, समशुल, अरुण सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.