13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाप-बेटे ने मिल कर की थी भारतेंदु की हत्या

मुजफ्फरपुर: भारतेंदु की हत्या वसी अहमद व उसके पुत्र विक्की ने मिल कर की थी. इस बात का खुलासा विक्की के स्वीकारोक्ति बयान से हुआ है. मंगलवार की देर शाम उसे सरैया पुलिस ने जेल भेज दिया है. उसने पुलिस को बताया कि भारतेंदु से उसकी दोस्ती मिडिल स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही हुई […]

मुजफ्फरपुर: भारतेंदु की हत्या वसी अहमद व उसके पुत्र विक्की ने मिल कर की थी. इस बात का खुलासा विक्की के स्वीकारोक्ति बयान से हुआ है. मंगलवार की देर शाम उसे सरैया पुलिस ने जेल भेज दिया है. उसने पुलिस को बताया कि भारतेंदु से उसकी दोस्ती मिडिल स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी. वह एक क्लास जूनियर था. मेरी बहन उसके साथ पढ़ती थी. वह अक्सर घर पर आता-जाता था. छह माह पूर्व ही उसने बहन से शरारत करते देखा था, इसकी जानकारी उसने अपने पिता को भी दी थी. उसकी करतूत पर उसने सबक सिखाने को ठानी थी.
आठ जनवरी को ही मोबाइल से फोन कर उसे नौ जनवरी की सुबह आने को कहा गया था. अगले दिन वह अजय व मो सरवर के साथ पहुंचा था. थोड़ी देर बाद मो सरवर डंफर पर बैठ कर मुजफ्फरपुर चला गया था, जबकि अजय पटना जाने के लिए अपने घर चला गया. पूर्व नियोजित प्लान के तहत उसे घर में ले जाकर बैठाया गया. पिता से बातचीत के बाद उसे पलंग पर पटक कर गरदन को लोहे की रॉड से दबा कर उसकी हत्या कर दी. देर रात उसी दिन बगल के गेहूं में उसके शव को दफना दिया गया. इधर, देर शाम उसे पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया है.
घटना के बाद घर में ही छिपा था वसी
अजीतपुर गांव में घटना के बाद वसी के घर पर ही उपद्रवियों ने पहले हमला बोला था. उसने घर के छत पर छिप कर अपनी जान बचायी थी. हालांकि उसके सभी परिजन किसी तरह निकल कर जान बचा पाये थे. परिवार के अन्य परिजन गांव नहीं लौटे है. बताया जाता है कि रविवार की पूरी रात वह पड़ोस के एक घर छिपा था. पुलिस उसकी अभी भी तलाश कर रही है. भारतेंदु हत्याकांड में उसकी भी संलिप्तता सामने आयी है.
धारा जोड़ने को दिया आवेदन
केस के अनुसंधानक संदीप कुमार ने भारतेंदु हत्याकांड में धारा जोड़ने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. शव बरामद होने के बाद कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी में धारा 364,302 व 120बी जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें