17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : शिक्षक नियुक्ति सूची में सुधार का निर्देश

रांची: गिरिडीह में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी मेरिट लिस्ट में संशोधन होगा. शिक्षा सचिव ने इसमें सुधार करने का निर्देश दिया है. लिस्ट में गैर पारा शिक्षक के लिए आरक्षित सीट में पारा शिक्षकों के चयन को लेकर विवाद शुरू हो गया था. जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होने का अभ्यर्थियों […]

रांची: गिरिडीह में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी मेरिट लिस्ट में संशोधन होगा. शिक्षा सचिव ने इसमें सुधार करने का निर्देश दिया है. लिस्ट में गैर पारा शिक्षक के लिए आरक्षित सीट में पारा शिक्षकों के चयन को लेकर विवाद शुरू हो गया था. जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होने का अभ्यर्थियों ने विरोध किया था.

अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक से की. शिकायत के बाद शिक्षा सचिव ने इस संबंध में गिरिडीह के उपायुक्त से बात की और इसमें सुधार का निर्देश दिया. जिले में फिलहाल गैर पारा शिक्षकों के लिए जारी लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर रोक लगा दी गयी है. इसमें सुधार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की फिर से काउंसलिंग की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि गिरिडीह में शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट में कुछ त्रुटि की शिकायत मिली थी. जिले के उपायुक्त को इसकी जांच कर इसमें सुधार का निर्देश दिया गया है.

वहीं गिरिडीह उपायुक्त मुकेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट में गैर पारा शिक्षक में पारा शिक्षक अभ्यर्थी का चयन किया गया था.विभाग से दिशा-निर्देश मांगा गया है. फिलहाल गैर पारा शिक्षक कोटि में चयनित अभ्यिर्थियों की काउंसलिंग पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें