धान की खरीद नहीं होने से आक्रोशपंडारक . प्रखंड में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र के चालू नहीं होने से पैक्स अध्यक्षों में भारी आक्रोश है. वहीं किसान अपना धान औने-पौने भाव में बेचने को विवश हैं. चकजाल, लेमुआवाद, खुशहाल चक व अजगरा बकामां पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष क्रमश: अखिलेश त्रिपाठी, युवराज प्रसाद व जलांधर प्रसाद ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा प्रखंड में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति केंद्र सरकार द्वारा खोलने के आदेश दिये गये थे, लेकिन स्थिति यह है अब तक केंद्र में धान की खरीद नहीं हुई है.दो आरोपित गिरफ्तारपंडारक . स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की रात छापेमारी कर विभिन्न मामलों में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्राणघातक हमले के आरोपित मिठू पासवान (सहनौरा) व मदन पासवान (ढ़ीबर) को मंगलवार को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ उपकारा भेज दिया.भाजपा की बैठकपंडारक . पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने तथा पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को भाजपा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पंडारक प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह ने की. बैठक में महामंत्री अरुण कुमार तिवारी, अवधेश प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, वशिष्ठ नारायण चौरसिया, विनय कुमार कुशवाहा, शम्मी किशोर, श्यामनंदन शर्मा, देवेंद्र, राम नरेश सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पंडारक की खबर / पेज 6
धान की खरीद नहीं होने से आक्रोशपंडारक . प्रखंड में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र के चालू नहीं होने से पैक्स अध्यक्षों में भारी आक्रोश है. वहीं किसान अपना धान औने-पौने भाव में बेचने को विवश हैं. चकजाल, लेमुआवाद, खुशहाल चक व अजगरा बकामां पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष क्रमश: अखिलेश त्रिपाठी, युवराज प्रसाद व जलांधर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement