बॉबी, ऋषिका व प्रियंका अव्वललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 14 से 16 फरवरी तक झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर चयनित थीम, लोगो व मैसकॉट विभाग को भेजा जा रहा है. यूनिवर्सिटी के निर्देश पर कॉलेजों में संबंधित प्रतियोगिताएं करायी गयीं, जिसमें चयनित श्रेष्ठ थीम, लोगो व मैसकॉट की प्रदर्शनी मंगलवार को यूनिवर्सिटी के शाखा कार्यालय में लगायी गयी. विभाग को सौंपी जायेंगी प्रविष्टियां प्रदर्शनी में यूनिवर्सिटी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ थीम, लोगो व मैसकॉट का चयन किया गया. चयनित प्रविष्टियों में चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज के बीएड की छात्रा बॉबी पाथल की थीम सर्वश्रेष्ठ रही. वहीं ग्रेजुएट कॉलेज बीएससी पार्ट वन की ऋषिका कुमारी द्वारा तैयार मैसकॉट व इसी कॉलेज में बीएड की छात्रा प्रियंका कुमारी द्वारा तैयार लोगो का चयन किया गया. तीनों प्रविष्टियां विभाग को सौंपी जायेंगी. निर्णायक मंडली में डॉ वीणापाणी महतो, प्रो रूबी भट्टाचार्य व पत्रकार दुर्योधन सिंह शामिल थे. यह आयोजन यूनिवर्सिटी की संस्कृत पीजी हेड व कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डॉ रागिनी भूषण की देखरेख में किया गया.यूनिवर्सिटी स्तर पर चयनित प्रविष्टियां- मैसकॉट : ऋषिका कुमारी, बीएससी पार्ट वन, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस- लोगो : प्रियंका कुमारी, बीएड, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस- थीम : बॉबी पाथल, बीएड, जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड यूथ फेस्टिवल के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी स्तरीय थीम, लोगो व मैसकॉट चयनित (फोटो : उमा.)
बॉबी, ऋषिका व प्रियंका अव्वललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 14 से 16 फरवरी तक झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर चयनित थीम, लोगो व मैसकॉट विभाग को भेजा जा रहा है. यूनिवर्सिटी के निर्देश पर कॉलेजों में संबंधित प्रतियोगिताएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement