मनीगाछी. प्रखंड भाजपा कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड कार्यालय में प्रकाशचंद्र मिश्र पप्पू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 23 जनवरी को कर्पूरी ठाकरु की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का निर्णय लिया गया. इस दौरान प्रदीप ठाकुर, नरेंद्र झा, मनोज झा, सुजय मिश्र, रामकुमार मंडल, परेश मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. 27 ने भरा बंधपत्र मनीगाछी. थाना परिसर में कैंप लगाकर मंगलवार को 27 लोगों को 107 का बंधपत्र भरवाया गया. जिला से आए दंडाधिकारी कविता वर्मा ने बताया कि इजरहटा के 22 लोगों पर 107 लगा हुआ था जिसमें 27 लोगों ने बंधपत्र भरा. ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु 28 लोगों पर 107 लगाया गया है. बिना कब्जा दिलाये लौटी टीममनीगाछी. महादलितों को जमीन पर कब्जा दिलाने आये जिला से डीपीआरओ शत्रुघ्न कामति, सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह व पुलिस बल को जमीन पर बिना कब्जा दिलाये वापस जाना पड़ा. ज्ञात हो कि फुलचन के 42 महादलितों को जमीन पर कब्जा दिलाना था. सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला के निर्देश पर 21 जनवरी को पुन: जायेंगे.
भाजपा की बैठक में कई निर्णय
मनीगाछी. प्रखंड भाजपा कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड कार्यालय में प्रकाशचंद्र मिश्र पप्पू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 23 जनवरी को कर्पूरी ठाकरु की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का निर्णय लिया गया. इस दौरान प्रदीप ठाकुर, नरेंद्र झा, मनोज झा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement