सदर अस्पताल में शव छोड़ कर खलासी ड्राइवर फरार बनारस अस्पताल का परचा व दवाइयां पॉकेट से मिलीं मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस की टीम संवाददाता, गोपालगंज सीवान से आ रही बस में सवार एक यात्री सोया ही रह गया. ड्राइवर व खलासी मृतक को अस्पताल में पहुंचा कर भाग निकले. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही मृतक यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. पॉकेट से भारी मात्रा में दवाइयां मिली हंै. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सीवान से सैयद अंसारी नामक यात्री मीरगंज के लिए चला. लेकिन, मीरगंज नहीं उतरा. बस राजेंद्र बस स्टैंड पहुंची. वाहन पर सवार सभी यात्री उतर कर चले गये. सैयद अंसारी अपनी सीट पर सोया ही रह गया. जब खलासी जब यात्री के करीब पहुंचा, तो जहां उसकी सांस बंद थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही चालक-खलासी शव को छोड़ कर फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को तलाशी के दौरान पॉकेट से बनारस मेडिकल विश्वविद्यालय का एक परचा मिला, जिस पर सैयद अंसारी लिखा हुआ था. परचे पर पता नहीं था. इसके साथ ही दूसरे पॉकेट से दवाइयां बरामद की गयीं.
BREAKING NEWS
सीवान से चला यात्री बस में सोया ही रह गया
सदर अस्पताल में शव छोड़ कर खलासी ड्राइवर फरार बनारस अस्पताल का परचा व दवाइयां पॉकेट से मिलीं मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस की टीम संवाददाता, गोपालगंज सीवान से आ रही बस में सवार एक यात्री सोया ही रह गया. ड्राइवर व खलासी मृतक को अस्पताल में पहुंचा कर भाग निकले. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement