9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर पायेंगे पाक खिलाड़ी

कराची : विश्व कप में खेल रहे पाकिस्तानी खिलाडियों पर अगले महीने होने वाले इस बडे टूर्नामेंट के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. टीम मैनेजर नावेद अकरम चीमा ने आज पुष्टि की कि केंद्रीय अनुबंध के हिस्से के तहत खिलाडियों को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे और विश्व […]

कराची : विश्व कप में खेल रहे पाकिस्तानी खिलाडियों पर अगले महीने होने वाले इस बडे टूर्नामेंट के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. टीम मैनेजर नावेद अकरम चीमा ने आज पुष्टि की कि केंद्रीय अनुबंध के हिस्से के तहत खिलाडियों को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे और विश्व कप के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस सीनियर नौकरशाह ने कहा, मेरी निजी राय है कि जिन लोगों के पास बहुत अधिक खाली समय होता है वे ही इन साइट्स पर सक्रिय होते हैं और मुझे नहीं लगता कि हमारे खिलाडियों के पास क्रिकेट पर ध्यान देने और विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के इतर किसी अन्य काम के लिये पर्याप्त समय होगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड यह भी नहीं चाहता है कि खिलाड़ी किसी तरह के बेवजह विवाद में फंसे जो उनके इन नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रिय रहने के दौरान अक्सर पैदा हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें