सुपौल: अर्थी उठाओ अभियान के तहत बहुजन मुक्ति पार्टी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) की शव यात्रा निकाली. गांधी मैदान से निकली इस यात्रा में कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व सड़कों का भ्रमण किये. इसके बाद पुन: गांधी मैदान में यात्रा का समापन किया.
कार्यकर्ताओं ने इवीएम वोटिंग प्रणाली का विरोध करते हुए इवीएम का दाह संस्कार भी किया. जिलाध्यक्ष डॉ गुलाब प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया. वक्ताओं ने कहा कि 08 अक्तूबर, 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने दिये ऐतिहासिक फैसले में मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पेपर ट्रेल अनिवार्य बताया था.
बावजूद 2014 लोकसभा चुनाव मे पूरे देश में मात्र 00. 38 प्रतिशत जगहों पर पेपर ट्रेल इवीएम में लगाया गया, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. महासचिव सीता राम शर्मा, बैजू सादा व युवा मोरचा संयोजक अभिनंदन कुमार ने बताया कि पार्टी द्वारा विरोध स्वरूप संपूर्ण भारत के 31 राज्य, 550 जिले एवं चार हजार तहसीलों में इवीएम की शव यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मौके पर उपाध्यक्ष राम नारायण मंडल, सुबोध कुमार, जय प्रकाश पासवान, राज कुमार सादा, रौशन कुमार, संतोष, मुकेश, चंदन, अरविंद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.