वडोदरा : दिसंबर 2013 से ईरान में फंसा गोवा आधारित एक इंजीनियरिंग कंपनी का एक कर्मचारी आज मुंबई पहुंच गया. वह अपने गृह नगर वडोदरा जा रहे हैं. संकेत पांड्या और उनके हरियाणा निवासी सहकर्मी मोहम्मद हुसैन खान को दो दिन पहले ईरानी अधिकारियों ने स्वदेश जाने की इजाजत दे दी थी.
भारतीय कंपनी और एक ईरानी कंपनी के बीच अनुबंध के एक विवाद को लेकर दिसंबर 2013 में उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए थे. पांड्या ने बताया कि वह उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने ईरान से आने में उनकी और उनके सहकर्मी खान की मदद की, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर एवं अन्य नेता शामिल हैं.