13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी व्यवस्था की तैयारी

– केंद्रीय अस्पताल में प्रवेश के लिए दिखाना होगा गेट पास – गेट पास बनाने से पूर्व दिखाना होगा परिचय प्रमाण पत्र फोटो – केंद्रीय अस्पताल की फाइल फोटोमनोहर कुमार, धनबाद. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन की तरह ही अब केंद्रीय अस्पताल में प्रवेश पाने के लिए गेट पास का होना अनिवार्य होगा. इसके लिए प्रबंधन […]

– केंद्रीय अस्पताल में प्रवेश के लिए दिखाना होगा गेट पास – गेट पास बनाने से पूर्व दिखाना होगा परिचय प्रमाण पत्र फोटो – केंद्रीय अस्पताल की फाइल फोटोमनोहर कुमार, धनबाद. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन की तरह ही अब केंद्रीय अस्पताल में प्रवेश पाने के लिए गेट पास का होना अनिवार्य होगा. इसके लिए प्रबंधन अपनी सारी तैयारी कर रहा है. पिछले दिनों बीआइटी के छात्र की मौत के बाद केंद्रीय अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना जैसी घटना न घटे, इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. गेट पास दिखाने के बाद ही संबंधित व्यक्ति अस्पताल में प्रवेश कर पायेगा. बिना पास के अस्पताल में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो गेट पास के माध्यम से अस्पताल में प्रवेश देने से अस्पताल की सुरक्षा बढ़ेगी. गेट पास निर्गत करते वक्त संबंधित व्यक्ति का परिचय पत्र दिखाने के साथ-साथ अपने पते का ब्योरा देना पड़ेगा. वहीं अस्पताल में भीड़ होने के कारण मरीजों को होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी. अस्पताल में मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट रहेगा. प्रत्येक मरीज के अटेंडेट को एक पास दिया जायेगा. उस पास के माध्यम से दूसरा अटेंडेंट भी अस्पताल में प्रवेश कर पायेगा. कोट – अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने व मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए गेट पास के लिए विचार किया जा रहा है. कंपनी से बात चल रही है. जीएस पांडेय (सीएमएस केंद्रीय अस्पताल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें