(पेज तीन पर हॉकर का फोटो है)कोलकाता. सीआरपीएफ के अधिकारियों के सलाह के कारण एक हॉकर के जरिये एक महिला तक सड़क पर पड़ा कीमती पर्स उन तक पहुंचा दिया गया. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके में सोमवार सुबह की है. सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड विनय तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह मार्निंग वाक खत्म कर वे अपने वरिष्ठ अधिकारी डीआइजी विजय कुमार व डिप्टी कमांडेंट नारायण बलाई के साथ पार्क स्ट्रीट में एक जगह पर बैठ कर आपस में बातें कर रहे थे. इसी समय इलाहाबाद का निवासी कल्लन नामक एक स्ट्रीट हॉकर उनके पास आया. उसके हाथों में एक पर्स था, जिसे सड़क पर पड़ा हुआ मिलने की बात वह कह रहा था. पर्स में सात सौ रुपये व पूरे घर की चाभी का गुच्छा था. इसके अलावा कुछ कीमती कागजात भी थे. पर्स में मौजूद पते के आधार पर उस हॉकर के साथ एक कांस्टेबल को भेज कर बालीगंज के देवदर स्ट्रीट में राजकुमारी सेठ नामक एक महिला को सौंप दिया गया. अपने खोये सामान को वापस पाने से महिला काफी खुश थी.
Advertisement
सीआरपीएफ अधिकारियों के सलाह से सड़क पर पड़ा पर्स महिला तक पहुंचा
(पेज तीन पर हॉकर का फोटो है)कोलकाता. सीआरपीएफ के अधिकारियों के सलाह के कारण एक हॉकर के जरिये एक महिला तक सड़क पर पड़ा कीमती पर्स उन तक पहुंचा दिया गया. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके में सोमवार सुबह की है. सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड विनय तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह मार्निंग वाक खत्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement