22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर की खबर पेज 6

विद्यालय का ताला तोड़ एक दर्जन कंप्यूटर की चोरीबख्तियारपुर . प्रखंड के दियारा इलाके में स्थित राम सुंदरी देवी उच्च विद्यालय रूपस-महाजी का ताला तोड़ कर विद्यालय में मौजूद एक दर्जन कंप्यूटर की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात्रि की है. जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि उचक्के विद्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आये […]

विद्यालय का ताला तोड़ एक दर्जन कंप्यूटर की चोरीबख्तियारपुर . प्रखंड के दियारा इलाके में स्थित राम सुंदरी देवी उच्च विद्यालय रूपस-महाजी का ताला तोड़ कर विद्यालय में मौजूद एक दर्जन कंप्यूटर की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात्रि की है. जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि उचक्के विद्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आये तथा विद्यालय में रहे एक दर्जन कंप्यूटर पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद शर्मा ने सालिमपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जामबख्तियारपुर . छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित छात्र, छात्राओं ने पुराने एनएच-30 को प्रखंड कार्यालय के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह व बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा छात्रों को पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि शीघ्र दिये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम को हटाया गया. सदस्यता अभियान चलायाबख्तियारपुर . भाजपा युवा मोरचा के तत्वावधान में बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व कर रहे मोरचा क अध्यक्ष प्रिंस कुमार एवं भाजपा नेता अमलेश कुमार चौहान ने बताया कि करीब दो सौ लोगों को सदस्य बनाया गया. मौके पर गुंजन कुमार, संतोष कुमार, भगवान लाल, चंदन, मिथुन, बबलू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें