मुंबई : मुंबई पुलिस ने आज यहां अदालत में कहा कि 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के संदर्भ में उन्हें बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के सबूत नहीं मिले हैं.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जमा कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है, हमें प्रतिवादियों को खिलाफ मैच फिक्सिंग का कोई साक्ष्य नहीं मिला है जैसे कि याचिकाकर्ता ने आरोप लगाए थे. इस रिपोर्ट पर पुलिस की संपत्ति सेल से जुडे इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले के हस्ताक्षर हैं.