सीवान: मनरेगा के तहत मजदूरों को काम उपलब्ध कराने में लापरवाह रहे प्रखंड के पीओ को नोटिस जारी करते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने जवाब-तलब करने का निर्देश दिया.सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान दो सौ दिनों से कम काम उपलब्ध कराने वाली पंचायतों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का डीएम ने निर्देश दिया.
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान मजदूरों को सौ दिनों तक काम उपलब्ध कराने के आदेश की समीक्षा के दौरान ऐसी कई ग्राम पंचायत मिलीं, जहां कुल दो सौ से कम कार्य दिवस उपलब्ध कराये गये हैं.
इस पर डीएम ने ऐसी पंचायतों को चिह्नित करने का निर्देश दिया, जिनके पीओ को नोटिस भेजते हुए जवाब मांगने को कहा. बैठक में डीडीसी रविकांत तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा जिलाधिकारी ने तकनीकी पदाधिकारियोंके साथ भी बैठक की, जिसमें जिला पर्षद के तहत बीआरजीएफ,चतुर्थ राज्य वित्त आयोग,बारहवां वित्त आयोग के अलावा जिला पर्षद द्वारा निर्धारित कार्य योजना की समीक्षा की गयी. प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.