चकाई. प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह सिलफरी पंचायत के भवनडीह निवासी कालेेश्वर यादव, बन्धा निवासी हुसैन अंसारी तथा चिरागउदीन अंसारी इन दिनों पूरे परिवार के साथ भीषण ठंड में भी पेड़ के नीचे रहने को विवश हो है़ इस बाबत जानकारी देते हुए उपर्युक्त लोगों ने बताया कि करीब चार-पांच माह पूर्व आग लग जाने से हमारा मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया़ गरीबी व लाचारी के कारण मकान के बगल मंे पेंड़ के नीचे प्लास्टिक आदि लगा कर परिवार के साथ जीवन बसर करने को विवश हो रहे हैं़ गृह स्वामियों ने बताया कि इसकी सूचना तत्क्षण ही स्थानीय बीडीओ चंदन कुमार, सीओ नर्मदेश्वर झा को दिया था. उनलोगों लारा अविलंब इंदिरा आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन पांच महीना बीत जाने के बाद भी आवास मुहैया नहीं कराया गया है.जिससे इस भीषण ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रहमे को विवश हो रहे हैं.इस संबंध मे चकाई बीडीओ चंदन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि उपविकास आयुक्त से इस संबंध मे आवंटन की मांग की गई मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.आवंटन मिलते ही उनलोगों को आवास उपलब्ध करवा दिया जायेगा.अलाव जलाने की मांग चकाई . प्रखंड में पिछले एक माह से जारी शीतलहर एवं भीषण ढंड के बावजूद चकाई प्रखंड क्षेत्र स्थित चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है़ जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्यक्त है. क्षेत्र के समाज सेवी प्रदीप कुमार,अंगराज राय, जयदेव राय, नंदलाल केशरी सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने जिला पदाधिकारी से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है़
भवन के अभाव में पेड़ के नीचे रहने को विवश हो रहे हैं लोग
चकाई. प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह सिलफरी पंचायत के भवनडीह निवासी कालेेश्वर यादव, बन्धा निवासी हुसैन अंसारी तथा चिरागउदीन अंसारी इन दिनों पूरे परिवार के साथ भीषण ठंड में भी पेड़ के नीचे रहने को विवश हो है़ इस बाबत जानकारी देते हुए उपर्युक्त लोगों ने बताया कि करीब चार-पांच माह पूर्व आग लग जाने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement