Advertisement
21 से ऑटो, 1 फरवरी से बस का किराया 1 कम
जमशेदपुर : ऑटो संघ और मिनी बस एसोसिएशन ने ऑटो व मिनी बस के किराये में एक रुपये की कमी करने का निर्णय लिया है. ऑटो चालक नया दर 21 जनवरी से और मिनी बस एसोसिएशन एक फरवरी से लागू करेंगे. डीजल का दाम अगस्त माह से अब तक 10.70 रुपया और पेट्रोल का दाम […]
जमशेदपुर : ऑटो संघ और मिनी बस एसोसिएशन ने ऑटो व मिनी बस के किराये में एक रुपये की कमी करने का निर्णय लिया है. ऑटो चालक नया दर 21 जनवरी से और मिनी बस एसोसिएशन एक फरवरी से लागू करेंगे. डीजल का दाम अगस्त माह से अब तक 10.70 रुपया और पेट्रोल का दाम 14. 75 रु कम होने के बाद शहर के विभिन्न संगठनों ने किराया घटाने का दबाव बनाया था.
ऑटो चालक नयी दर सोमवार से लागू करने वाले थे. रविवार होने के कारण संघ की ओर से डीसी, डीटीओ को नयी दर की सूची नहीं दी जा सकी. इसलिए 21 जनवरी से सभी रूट में एक साथ नयी दर लागू करने का निर्णय लिया गया. रविवार को शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन और शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक- संचालक संघ की अलग-अलग बैठक साकची में हुई. बैठक के बाद किराये में एक रु की कमी करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
आजसू यूथ ने की पुराना दर लागू करने की मांग : आजसू यूथ सीतारामडेरा मंडल ने मिनी बस, ऑटो का पुराना दर लागू करने की मांग की है. मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रसाद की अध्यक्षता में सीतारामडेरा में हुई. बैठक में जिला प्रशासन से पुराना दर को सख्ती से लागू कराने की मांग की गयी. 2 रुपये कम होना चाहिए किराया : सिख फेडरेशन . बिहार, झारखंड ऑल इंडिया सिख फेडरेशन के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने किराये में 2 रु की कटौती करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि डीजल का दाम छह माह में 11 रू घटा है. बस, ऑटो यूनियनों को किराये में कटौती 2 रु करना चाहिए.
एक फरवरी से लागू होगी नयी दर : बस एसोसिएशन
साकची मिनी बस स्टैंड में शिक्षित बेरोजगार मिनी बस यूनियन की बैठक चंद्रमोहन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नया किराया दर 1 फरवरी से लागू करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के बुलावे का इंतजार किया जायेगा. बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने भाड़ा निर्धारण समिति में एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग को लेकर डीसी से मुलाकात करने का निर्णय लिया. बैठक में यूनियन के महामंत्री संजय पांडेय, अशोक लाल, संजय सिंह, सौरभ गुहा, दिलीप झा, जनार्दन प्रसाद, वंशी प्रसाद, आफताब गद्दी आदि उपस्थित थे.
21 से लागू होगी नयी दर : ऑटो संघ
साकची में शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक- संचालक संघ की बैठक महासचिव श्याम किंकर झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑटो के किराये में सभी रूटों में 1 रु कमी करने का निर्णय लेते हुए नयी दर 21 जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया. सोमवार को संघ की ओर से नयी दर की सूची जिले के डीसी, डीटीओ को सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में बबुआ सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिबू बनर्जी, मो मुस्ताक,शीतल पाल, चंदन मल्लिक, कोलेन अहमद, मोरे, रंजनीश सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे.
डीजल का दाम घटा 10.70 रु, किराया घटा 1 रुपया
डीजल का दाम भले ही अगस्त से अब तक 10.70 रु घटा, लेकिन मिनी बस और ऑटो संघ ने किराये में मात्र 1 रुपये कटौती की घोषणा की है. 2 अगस्त 12 को डीजल का दाम शहर में लगभग 49 रु था. उस दौरान बस, ऑटो का किराया वर्तमान किराये से दो से तीन रुपये कम था. वर्तमान में डीजल का दाम 50.29 रु प्रति लीटर पर पहुंच गया है, लेकिन किराये में कटौती मात्र 1 रुपये की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement