Former UPA Minister Krishna Tirath meets Amit Shah, joins BJP https://t.co/77KREMCLi7
— ANI (@ANI) January 19, 2015
Advertisement
मोदी-शाह के रथ पर सवार हुईं कृष्णा
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच ऐसी खबर है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हों गयीं. वे दिल्ली प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं. शामिल होने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस मुक्त […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच ऐसी खबर है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हों गयीं. वे दिल्ली प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं. शामिल होने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया. इसके पहले आज कृष्णा तीरथ ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद थे.कृष्ण तीरथ कांग्रेस की प्रमुख दलित नेता रहीं हैं और डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्र में मंत्री भी थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें अपने खेमे में कर भाजपा दलितों को लुभाना चाहती है.कृष्ण तीरथ के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस हैरान हैं.
तीरथ का कांग्रेस छोडकर बीजेपी में आना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. तीरथ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में जानी जाती है ऐसे में उनका कांग्रेस छोडना दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बडा असर डाल सकता है. तीरथ कांग्रेस में दलित नेता का चेहरा रही है. यूपीए सरकार में वह मंत्री भी रही है. ऐसी संभावना है कि तीरथ दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ सकती है. आज भाजपा के उम्मीदवारों की सूची घोषित होने वाली है हो सकता है कि इस सूची में तीरथ का भी नाम हो.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की हलचलों के बीच कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी को छोडकर भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके पहले आप के दो बडे नेता शाजिया इल्मी और आप पार्टी को पहले ही अलविदा कह चुके विनोद कुमार बिन्नी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इधर अन्ना आंदोलन का चेहरा रही किरण बेदी के भाजपा में आने के बाद से तो भाजपा के भीतर भी हलचल है.
भाजपा में शामिल होने के बाद तीरथ ने कहा कि जनसेवा मेरी पहली भूमिका होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement