रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सली आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है. राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का अपहरण कर उन्हें कथित रूप से पुलिस का मुखबिर बताते हुए जन अदालत में मौत के घाट उतार दिया.
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रामलाल और मेंतर की जन अदालत में हत्या कर दी है. दोनों आतपाल और बैलापेड गांव के रहने वाले हैं तथा नक्सलियों ने पिछले दिनों उनका अपरहण कर लिया था.
कांबले ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस महीने की 14 तारीख को नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था. बाद में नक्सलियों ने बीते शनिवार को जन अदालत में उनकी हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने हत्या के बाद दोनों के शवों को जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में फेंक दिया. पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तब शवों को अपने कब्जे में लिया. अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की हत्या गला दबाकर की गयी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस दल को हमलावर नक्सलियों की खोज में रवाना कर दिया गया है.