Advertisement
गया जंकशन से मलेशियाई युवती का बैग चोरी
बैग में युवती के पासपोर्ट, कैमरा व विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामान थे गया : गया में एक बार फिर अपराधियों ने विदेशी महिला पर्यटक को निशाना बनाया. रविवार को गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से अपराधियों ने मलेशिया की चेंग बून वोइ के बैग की चोरी कर ली. बैग में उसका पासपोर्ट, कैमरा व […]
बैग में युवती के पासपोर्ट, कैमरा व विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामान थे
गया : गया में एक बार फिर अपराधियों ने विदेशी महिला पर्यटक को निशाना बनाया. रविवार को गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से अपराधियों ने मलेशिया की चेंग बून वोइ के बैग की चोरी कर ली. बैग में उसका पासपोर्ट, कैमरा व विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामान थे.इस मामले में महिला ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि, बैग चोरी की शिकायत मिलते ही रेल थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ छानबीन करनी शुरू कर दी. लेकिन, घंटों प्रयास के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार, चेंग को रविवार को महाबोधि एक्सप्रेस से गया से मुगलसराय जाना था. वह प्लेटफॉर्म नंबर एक के मुख्य द्वार के पास ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच अपराधियों ने महिला को चकमा देकर उसका बैग उड़ा लिया. उसका रेलवे टिकट दूसरे बैग में था.
पुलिस से शिकायत दर्ज कर वह महाबोधि एक्सप्रेस से मुगलसराय के लिए रवाना हो गयी. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि चेंग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement