13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वाला की गिरफ्तारी के लिए जसीडीह में छापा

जसीडीह : जामताड़ा पुलिस ने शनिवार की रात जसीडीह थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में ज्वाला सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के एक बैंक एटीएम से एटीएम कर्मी की मिलीभगत से लाखों रुपये गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस […]

जसीडीह : जामताड़ा पुलिस ने शनिवार की रात जसीडीह थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में ज्वाला सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के एक बैंक एटीएम से एटीएम कर्मी की मिलीभगत से लाखों रुपये गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने करमाटांड़ थाना कांड संख्या- 10/15 दर्ज कर रुपये उड़ानेवाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रुपये उड़ानेवालों में एक अभियुक्त ज्वाला सिंह है, जो जसीडीह थाना के लालपुर गांव का है. जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एएसआइ बीएन पांडेय व बलों के साथ जामताड़ा पुलिस ने ज्वाला सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव लालपुर स्थित घर में छापामारी की. लेकिन वह हाथ नहीं आया.
क्या है मामला : बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग करनेवाली कंपनी के दो कर्मियों ने मिलकर 39 लाख 48 हजार रुपये का गबन कर लिया है. इस मामले में जामताड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.
सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार झा, जमशेदपुर ने करमाटांड़ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में सीएमएस कंपनी में कार्यरत ज्वाला प्रसाद सिंह, पिता सुदाम प्रसाद सिंह, ग्राम लालपुर, जसीडीह, देवघर तथा राजीव शंकर सिंह, पिता विजय सिंह को आरोपित बनाया गया है. आरोप है कि इन दोनों ने मिल कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नाला के एटीएम से 14 लाख 97 हजार 500 रुपये की निकासी की.
साथ ही करमाटांड़ एसबीआइ एटीएम में 22 लाख तथा जामताड़ा में 2 लाख 50 हजार 500 रुपये कैश लोड नहीं कर राशि को गबन कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें