मेलबर्न: कल भारत के खिलाफ खेले गये एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा से भिड़ गये. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ तीखी बहस की, जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. डेविड वार्नर पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है लेकिन उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज को अंग्रेजी बोलने के लिए कह रहे थे.
वार्नर ने एक रेडियो इंटरव्यू में बताया कि कल के मैच के बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बहस में पड़ना सही नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि रोहित को अंग्रेजी में बोलने के लिए कहकर उन्होंने कोई गलती नहीं की.उनके बीच बहस भारतीय पारी के 23वें ओवर के आखिरी में हुई जब रोहित ओवरथ्रो पर एक रन के लिए दौड़े थे. वार्नर ने स्कॉय स्पोर्ट्स रेडियो से कहा , जब कीपर की ओर गेंद फेंकी जाती है और वह किसी खिलाड़ी को लगती है तो आप रन नहीं भागते.
लड़कों ने उससे कुछ कहा और जब मैं कुछ कहने गया तो उसने अपनी भाषा में कुछ कहा तो मैंने कहा कि अंग्रेजी में बोलो ताकि मैं समझ सकूं. उन्होंने कहा , मैंने कोई गलती नहीं की. उसने अंग्रेजी में बोला जो मैं बता नहीं सकता कि क्या था. यदि वह हिंदी बोलता रहा तो मैं उसे बार- बार अंग्रेजी में बोलने के लिए कहूंगा. आईसीसी ने कल उस बहस के लिए मुझ पर जुर्माना लगाया. वार्नर ने कहा कि रोहित को एक रन नहीं भागना चाहिए था क्योंकि गेंद उसके पैर से टकराकर गयी थी.
उन्होंने कहा , विकेटकीपर ने कहा कि गेंद उसे लगी है. मुझे भी ऐसा लगा लिहाजा मैं उसकी तरफ गया. वह मुझसे कुछ कह रहा था तो मैंने उसे अंग्रेजी में बोलने के लिए कहा. वार्नर ने कहा ,मुझे एक खिलाड़ी से बहस के लिए जुर्माना झेलना पड़ा क्योंकि आप मैच के दौरान किसी खिलाड़ी से इस तरह बहस नहीं कर सकते. यह ओवरों के बीच में हुआ था जिस समय मुझे अपनी फील्डिंग पोजिशन पर रहना चाहिए था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धीमी गेंदबाजी भी की जिससे पारी के बीच में ब्रेक छोटा करना पड़ा. वार्नर ने कहा , यदि कप्तान जार्ज बेली पर एक मैच का प्रतिबंध लगता है तो कोच काफी निराश होंगे. कप्तान को निलंबित नहीं किया जाना चाहिए चूंकि यह हमारी गलती थी.