मुजफ्फरपुर के श्रीरामजानकी मठ पर अपराधियों ने बोला धावा
मठ की जमीन के कागजात समेत कई महत्वपूर्ण सामान गायब
कमरे में बेड पर था महंत का शव
आरोपित गिरफ्तार, इलाके में तनाव
मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : मुशहरी थाने के रोहुआ आपुछ गांव स्थित श्रीरामजानकी मठ के महंत अक्षय दास की शनिवार की देर रात हत्या कर करोड़ों रुपये की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गयीं. मठ से जमीन के कागजात सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सामान भी गायब कर दिये गये.
मठ की सफाई करने रविवार की सुबह पहुंचे मजदूर कैलाश महतो ने सभी को इसकी जानकारी दी. महंत की हत्या से लोगों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित लोग सड़क जाम करने की तैयारी में थे, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझा कर उन्हें शांत किया.
मंत्री रमई राम को ङोलना पड़ा आक्रोश : इधर, परिवहन मंत्री रमई राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली. इसी बीच कुछ लोग पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व रमई राम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मंत्री को ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा.