हावड़ा : सामाजिक संस्था प्रयास की ओर से रविवार को नमक गोला गंगा घाट पर 32वीं गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा को निर्मल व अविरल करने के उद्देश्य को लेकर शुरू इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर उमड़े. पुरोहितों के पवित्र मंत्रोच्चरण के साथ मनोरम आरती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
मौके पर गंगा को साफ रखने के संस्था के इस मुहिम से स्कूली बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने का आवाह्न किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के वीरेन शुक्ला, वेद प्रकाश तिवारी, अनिल पांडेय, मनोज पांडेय, मनोज सिंह, आनंद सिंह, कैलाश मिश्र, दीपक राय, प्रमोद राय, पवन तिवारी, चंचल सिंह, सचिव तरुण मिश्र व अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा.