11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत स्वामी छोटे लाल की मनायी गयी जयंती

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा गांव में संत स्वामी छोटेलाल की 64 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर, ढ़ोल बाजे के धुन पर जयकारा लगाते हुए भव्य झांकी निकाली. विशाल जत्थे के साथ झांकी सुरेश दास की कुटिया से निकल कर गांव के गली […]

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा गांव में संत स्वामी छोटेलाल की 64 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर, ढ़ोल बाजे के धुन पर जयकारा लगाते हुए भव्य झांकी निकाली. विशाल जत्थे के साथ झांकी सुरेश दास की कुटिया से निकल कर गांव के गली मुहल्ले का भ्रमण करते हुए स्वामी छोटे लाल शिक्षक संस्थान पहुंची. स्वामी छोटे लाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, संत सुरेश दास ने बताया कि स्वामी जी का जन्म 18 जनवरी 1952 तक इन्होंने महर्षि मेहीं आश्रम कुप्पा घाट में संपादक का कार्य किया गया व अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संतमत पर 60 पुस्तकें लिखी. महर्षि मेंही के देहावसान के बाद अपना जीवन भागलपुर के संत नगर स्थित कुटिया में बिता रहे हैं, लेकिन प्रत्येक दिन महर्षि मेंही आश्रम आकर भक्तों को अपने संत वचन से जीवन जीने की सच्ची राह बता कर इनकी पीड़ा को दूर करते हैं. संत सुरेश दास ने बताया कि इसके जयंती को लेकर संध्या कालीन सत्संग का भी आयोजन किया जायेगा. झांकी के दौरान, शिक्षक ब्रजेश कुमार, धनंजय शर्मा, मिथिलेश यादव, सुनील कुमार, शंकर राम , भूषण दास समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें