7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम मिलन ने बांटी व्हील चेयर

सैकड़ों रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षणकोलकाता. हमारे धर्म शास्त्र व पुराणों में मनुष्य योनि को श्रेष्ठ माना जाता है. कहा जाता है कि कठिन तपस्या और सुकमार्ें से मनुष्य योनि में जन्म मिलता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यही जीवन तब अभिशाप बन जाता है, जब किसी दुर्घटना या हादसे में वे शरीर का […]

सैकड़ों रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षणकोलकाता. हमारे धर्म शास्त्र व पुराणों में मनुष्य योनि को श्रेष्ठ माना जाता है. कहा जाता है कि कठिन तपस्या और सुकमार्ें से मनुष्य योनि में जन्म मिलता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यही जीवन तब अभिशाप बन जाता है, जब किसी दुर्घटना या हादसे में वे शरीर का कोई अंग खो बैठते हैं या फिर मां की गर्भ से ही विकलांग के रूप में जन्म लेते हैं. धर्म, जाति व संप्रदाय के भेदभाव से परे विकलांगता का दर्द सबके लिए समान होता है. इसी दर्द को कम करने के संकल्प के साथ प्रेम मिलन (कोलकाता) ने व्हील चेयर व हाथ साइकिल वितरण करने का अभियान शुरू किया है. विधायक रथीन कुमार घोष ने उक्त बातें रविवार को उत्तर चौबीस परगना जिले के मध्यमग्राम में आयोजित व्हील चेयर व हाथ साइकिल वितरण समारोह के मौके पर कहीं. इस मौके पर स्थानीय पार्षद के अलावा संस्था के सचिव चंद्रकांत सराफ, राजेश-आनंद अग्रवाल, कमल चौधरी, संतोष मित्रा व गणेश धनानिया समेत कई लोग मौजूद थे. इस दौरान कुल 349 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी, जिसमें 140 लोगों की ईसीजी, मधुमेह व रक्तचाप और 309 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया. संस्था के सचिव चंद्रकांत सराफ ने कहा कि विकलांगता के अभिशाप को दूर करने के लिए सामाजिक चेतना जगाना जरूरी है. हमारी मंशा है कि शारीरिक रूप से अपंग मनुष्य दी गयी व्हील चेयर व हाथ साइकिल के सहारे खुद को आत्म-निर्भर बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ सकंे. उन्होंने कहा कि दीन दयाल सेवा केंद्र के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और गोविंदराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट की मदद से व्हील चेयर व हाथ साइकिल बांटी गयी. कार्यक्र म को सफल बनाने में पवन कुमार खेमका, कमलकांत मोदी, रेणु सिंह व शांता देवी सक्रि य रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें