15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान के तहत नैनिहालों को पिलायी गयी दो बूंद जिंदगी

फोटो18एसेकेल2-पोलियो की ड्रॉप पिलातेप्रतिनिधि, सरायकेला राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला में बूथ स्तर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. जिला में बनाये गये 1481 केंद्र में नौनिहाल को पोलियो की दवा पिलायी गयी. सदर अस्पताल में समाज सेवी जलेश कवि […]

फोटो18एसेकेल2-पोलियो की ड्रॉप पिलातेप्रतिनिधि, सरायकेला राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला में बूथ स्तर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. जिला में बनाये गये 1481 केंद्र में नौनिहाल को पोलियो की दवा पिलायी गयी. सदर अस्पताल में समाज सेवी जलेश कवि ने बच्चों को दवा पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर श्री कवि ने कहा कि पोलियो की दो बूंंद दवा विकलांगता से बचा सकती है. माता-पिता बच्चों को अवश्य बूथ पर लाकर बच्चों को दवा पिलाये. इस अभियान में अगर एक भी बच्चा छूट गया तो पुरा अभियान ही अधूरा रह जायेगा. सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा ने कहा कि अभियान के तहत पहले दिन बूथ पर पोलियो की दवा पिलायी जा रही है जबकि दूसरे व तीसरे दिन डोर टु डोर जाकर स्वास्थ्य कर्मी दवा पिलायेंगे. मौके पर एसीएमओ डॉ एसके झा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, डॉ प्रदीप कुमार, डीपीएम विनय कुमार के अलावे अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने बताया कि अभियान का प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में मॉनिटरींग किया जा रहा है.- ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य- 167318 बच्चे-अरबन बूथ-173- ग्रामीण बूथ- 1308- ट्रांजिट बूथ 45- मोबाइल बूथ 14- सुपरवाजर की संख्या 175सीनी में भी पिलायी गयी पोलियो की दवासीनी . सीनी सहित आसपास के क्षेत्र में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथ स्तर पर पोलियो की दवा पिलायी गयी. सीनी बाजार क्षेत्र के केंद्र में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व सहिया द्वारा बच्चों को दवा पिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें