22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे हमारे देश के धरोहर : सांसद

फोटो संख्या : 5 व 6जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जन्मोत्सव संपन्नप्रतिनिधि, पूसा प्रखंड के बिरौली चौक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे स्वामी विवेकानन्द जन्मोत्सव सप्ताह का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वामी जी के चरित्र पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसमें मुख्य रूप से वर्ष 1893 […]

फोटो संख्या : 5 व 6जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जन्मोत्सव संपन्नप्रतिनिधि, पूसा प्रखंड के बिरौली चौक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे स्वामी विवेकानन्द जन्मोत्सव सप्ताह का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वामी जी के चरित्र पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसमें मुख्य रूप से वर्ष 1893 में शिकांगो में दिये गये भाषण को पढ़ा गया. समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र पासवान एवं नित्यानंद राय थे. उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए पूर्ण सहयोग करने की बात कही. इसके लिए खेल मंत्रालय भारत सरकार से बात कर विद्यालय परिसर में इनडोर स्टेडियम बनवाने का भी आश्वासन दिया. उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने विद्यालय परिसर की साफ की व्यवस्था को सराहना करते हुए एक डीप बोरिंग के साथ सारे बच्चों को शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ प्लांट के साथ ही सुलभ शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया. सांसद ने प्रतिभावान छात्रा प्रज्ञानिशी को भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित लेख कार्यक्रम में चौथा स्थान प्राप्त करने को लेकर पुरस्कृत भी किया. एसएसपी आनंद कुमार ने बच्चों के इस कार्यक्रम का सराहना करते हुए स्वामी जी को कर्मयोगी बताया. जिला पार्षद रंजीत निर्गुनी ने भी अपने कोष से विद्यालय परिसर में इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने का अश्वासन दिया. मौके पर जापान में आयोजिता परीक्षा में शामिल सभी 24 बच्चे को पुरस्कृत किये. मौके पर प्राचार्य डॉ सी. राय, राम विलास राय, पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान, लोजपा महिला सेना के प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा, अवधेश कुमार, ज्योति मिश्रा, विजय कुमार, आरआर मोर्या, पीके आचार्य, जेपी सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आलोक कुमार गौतम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें