भागलपुर: उत्तर-पश्चिम हवा की रफ्तार ने शनिवार को और ठंड और बढ़ा दी. सुबह व शाम में कोहरा रहा. तापमान में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गयी. घना कोहरा होने के कारण रेल व बस सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी. दूसरी तरफ नगर निगम सहित पंचायत स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलवाया गया.
कृषि मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री हो गया. शुक्रवार को यही तापमान अधिकतम 17.6 व 7 डिग्री था. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने कहा कि कश्मीर व हिमाचल में हुई बर्फबारी की वजह से उत्तर-पश्चिम की हवा सर्द हो गयी है.
19 जनवरी तक ठंड हवा के चलने से तापमान में गिरावट रहेगी. इसके बाद मौसम के बदलने क आसार हैं. सर्दी को लेकर खासकर किसानों को सतर्क रहना होगा. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम एवं पंचायत स्तर पर अलाव की सुविधा मुहैया करायी गयी. कुछ जगहों पर अलाव के नाम पर लकड़ी कम मिलने की शिकायत भी की गयी.