उनके साथ दत्तात्रेय होशबोले, क्षेत्र प्रचारक श्वांत रंजन, प्रांत प्रचारक अनिल कुमार रहेंगे. देवघर कॉलेज के चंद्रशेखर भवन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 22 और 23 जनवरी को देवघर कॉलेज स्थित चंद्रशेखर भवन में संगठन के प्रारूप पर चर्चा करेंगे. यह सुबह व शाम दो चरणों में संचालित होगा. सुबह नौ बजे से 12 बजे व दोपहर दो बजे से पांच बजे तक चलेगा.
Advertisement
संताल में आरएसएस की जड़ें मजबूत करने आ रहे हैं डॉ मोहन भागवत
देवघर: संतालपरगना में आरएसएस की जड़ें मजबूत करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन मधुकर राव भागवत 22 जनवरी को देवघर आ रहे हैं. वे तीन दिनों तक देवघर में रहेंगे. इस दौरान बिहार व झारखंड के स्वयंसेवकों को संगठन का गुर सिखायेंगे. इस संबंध में जिला कार्यवाह प्रभाकर शांडिल्य ने बताया […]
देवघर: संतालपरगना में आरएसएस की जड़ें मजबूत करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन मधुकर राव भागवत 22 जनवरी को देवघर आ रहे हैं. वे तीन दिनों तक देवघर में रहेंगे. इस दौरान बिहार व झारखंड के स्वयंसेवकों को संगठन का गुर सिखायेंगे. इस संबंध में जिला कार्यवाह प्रभाकर शांडिल्य ने बताया कि डा भागवत क्षेत्र कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने 22 को देवघर आ रहे हैं.
24 को होगा एकत्रीकरण कार्यक्रम : देवघर कॉलेज ग्राउंड में 24 जनवरी को एकत्रीकरण कार्यक्रम रखा गया है. इसमें डा भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. इसमें शामिल होनेवाले सभी स्वयंसेवकों को पूर्ण गणवेश में आने को कहा गया है.
शाम में करेंगे संघ कार्यालय के लिए भूमि पूजन : विलियम्स टाउन रानी कोठी में संघ कार्यालय बनेगा. इसके लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया जायेगा. 24 की शाम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डा भागवत संघ कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे.
सुरक्षा की है पुख्ता व्यवस्था : उनकी सुरक्षा को गंभीरता से लिया गया है. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस बलों के अलावा स्वयंसेवकों की सुरक्षा में रहेंगे डॉ भागवत. देवघर पुलिस प्रशासन उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में जुट गया है.
देवघर आनेवाले आरएसएस के दूसरे सर संघ चालक हैं डॉ भागवत
देवघर में आरएसएस के सर संघ चालक दूसरी बार आ रहे हैं. इससे पहले 1996 में सर संघ चालक रज्जु भैया देवघर आये थे. वह संघ के शिक्षा वर्ग में हिस्सा लिये थे. 18 वर्ष बाद 2015 में बतौर सर संघ चालक डा भागवत देवघर आ रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारी में डा युगल किशोर, कमलेश तुलस्यान, राम नरेश सिंह, डा राजीव पांडेय आदि दर्जनों लोग जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement