कराची : पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक चाहते हैं कि उनकी राष्ट्रीय किकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी विश्व कप के एडिलेड में होने वाले पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर इतिहास रचे. इंजमाम ने कहा, मेरे पूरे करियर के दौरान हमने कई मैचों में भारत […]
कराची : पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक चाहते हैं कि उनकी राष्ट्रीय किकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी विश्व कप के एडिलेड में होने वाले पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर इतिहास रचे. इंजमाम ने कहा, मेरे पूरे करियर के दौरान हमने कई मैचों में भारत को हराया लेकिन किसी कारण ने हम भी उन्हें विश्व कप मैचों में नहीं हरा पाए और यह मेरे लिए अब भी निराशा बना हुआ है.
इजमाम ने लाहौर में अपने नाम पर क्रिकेट अकादमी लांच करते हुए कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि यह पाकिस्तानी टीम विश्व कप मैच में हरा पाएगी. इस अकादमी को इंजमाल उल हक अकादमी के रुप में लांच किया गया है लेकिन असल में यह मुल्तान के एक गैर सरकारी संगठन की अकादमी है जिसने इंजमाम से आग्रह किया था वह इस अकादमी से जुडें और इसे अपना नाम दें.
पाकिस्तान की ओर से 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले इंजमाम ने पांच बार विश्व कप में हिस्सा लिया जिसमें से 2007 में वह कप्तान भी रहे। उन्हें उम्मीद है कि आगामी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. इंजमाम ने कहा, विश्व कप में खेलने का दबाव अलग होता है लेकिन 1992 में हम इमरान खान के मार्गदर्शन और प्रभाव में इसे झेलने में सफल रहे इसलिए हमने विश्व कप जीता.
इंजमाम ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सईद अजमल की कमी खलेगी लेकिन उन्होंने कहा कि अन्य खिलाडियों को उसकी भरपाई करनी होगी.
इस पूर्व कप्तान ने कहा, विश्व कप 1992 से पहले भी हमने वकार को गंवा दिया था और फिटनेस को लेकर भी कुछ मुद्दे थे लेकिन इमरान की कप्तान में अन्य खिलाडियों ने भरपाई की और टीम प्रतियोगिताओं में इसी की जरुरत होती है.