23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल बाजार के हवाले होते ही रिलायंस इंडस्टरीज ने फिर से खोले अपने पेट्रोल पंप

नयी दिल्ली : डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किए जाने से उत्साहित रिलायंस इंडस्टरीज ने अपने बंद पेट्रोल पंपों को फिर खोलना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने 1,400 बंद पेट्रोल पंपों में से 20 प्रतिशत शुरू कर दिए है, शेष को भी वह एक साल के भीतर चालू करेगी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा […]

नयी दिल्ली : डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किए जाने से उत्साहित रिलायंस इंडस्टरीज ने अपने बंद पेट्रोल पंपों को फिर खोलना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने 1,400 बंद पेट्रोल पंपों में से 20 प्रतिशत शुरू कर दिए है, शेष को भी वह एक साल के भीतर चालू करेगी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भारी सब्सिडी वाला ईंधन बेचे जाने की वजह से निजी क्षेत्र की कंपनी को अपने ईंधन स्टेशनों को बंद करना पडा था.

देश में निजी क्षेत्र की रिफाइनरी कंपनियों में रिलायंस इंडस्टरीज के अलावा एस्सार आयल लि. शामिल है. 2006 तक इन कंपनियों ने डीजल के 17 प्रतिशत व पेट्रोल के 10 प्रतिशत घरेलू खुदरा बाजार पर कब्जा कर लिया था. लेकिन इसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भारी सब्सिडी वाला ईंधन बेचे जाने की वजह से निजी क्षेत्र की कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पडा.

रिलायंस इंडस्टरीज ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद निवेशक प्रस्तुतीकरण में कहा, ‘230 पेट्रोल पंप पहले ही खोले जा चुके हैं. हमारी योजना एक साल में पूरे नेटवर्क को चालू करने की है.’ रिलायंस इंडस्टरीज ने मार्च, 2008 के आसपास भारी नुकसान की वजह से अपने 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे. सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किया था. उसके बाद एस्सार खुदरा क्षेत्र में फिर उतर गई थी.

वह अपने 1,400 आउटलेट्स से मुख्य रूप से पेट्रोल की बिक्री कर रही है. देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल को पिछले साल नियंत्रणमुक्त किया गया था. उसके बाद से निजी क्षेत्र की कंपनियां एक बार फिर खुदरा बाजार में उतरने लगी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें