-फसल लूटने का काम करता था राम प्रतिनिधि, खगडि़यादियारा में फसल लूट के लिए राम सिंह को जाना जाता था. इसका मुख्य पेशा किसानों की तैयार की गयी फसल को लूट लेना था. दरभंगा पुलिस की सक्रियता से उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी से दियारा में खेती करने वाले किसानों ने राहत की सांस ली है. राम सिंह उर्फ रामचंद्र यादव की तलाश खगडि़या पुलिस को वर्ष 2003 से थी. उसके नाम की चर्चा जिले में वर्ष 2003 से ही हो रही थी जब उसने मथार दियारा में धनिक यादव के पुत्र की हत्या कर दी थी. मृतक के भाई मकेश्वर यादव के आवेदन पर गांव के ही दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. उस मामले में राम चंद्र उर्फ राम सिंह के विरुद्ध पूरक खडि़या थाना कांड संख्या 551/03 दर्ज में सीजेएम द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. सीजेएम द्वारा 27 मार्च 2012 को वारंट जारी करने के बाद पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जाने लगी. इस बीच 15 अप्रैल 2014 को राम सिंह ने रहिमपुर पंचखुटी निवासी सहजानंद सिंह के गेहूं की फसल की लूट कर ली और उससे 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. सहजानंद सिंह द्वारा राम सिंह, अशोक यादव, अर्जुन यादव, नंदन यादव के विरुद्ध फसल लूटने तथा रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद ने दी.
दियारा का राम सिंह गिरफ्तार
-फसल लूटने का काम करता था राम प्रतिनिधि, खगडि़यादियारा में फसल लूट के लिए राम सिंह को जाना जाता था. इसका मुख्य पेशा किसानों की तैयार की गयी फसल को लूट लेना था. दरभंगा पुलिस की सक्रियता से उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी से दियारा में खेती करने वाले किसानों ने राहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement