खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत नीमपुरा यार्ड स्थित रेल पटरी के किनारे स्थित जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग (45) वर्ष है. जंगल में लकड़ी काटने गये लोगों ने सर्वप्रथम शव को देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बोगदा में भाजपा का सदस्यता अभियानखड़गपुर. खड़गपुर शहर के बोगदा इलाके में वार्ड नंबर 26 अंतर्गत भाजपा नेता संतोष कुमार हलवासिया उर्फ मारवाड़ी उर्फ जूनियर मोदी के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गौरतलब है कि भाजपा नेता संतोष कुमार बोगदा का इलाके में अच्छा खासा वर्चस्व है और वह चाय की दुकान भी चलाते हैं. संतोष कुमार इस वर्ष होनेवाले नगरपालिका चुनाव में किस्मत भी आजमानेवाले हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि संतोष कुमार के भाजपा में शामिल होने से शहर भाजपा को ऑक्सीजन मिली है. नदी किनारे अज्ञात युवक का शव बरामदखड़गपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत घेड़ुवा गांव स्थित कंयावती नदी तट के किनारे से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. मृतक की उम्र लगभग (35) वर्ष है. मृतक के गले में मफलर से फंदा बंधा था. इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत नीमपुरा यार्ड स्थित रेल पटरी के किनारे स्थित जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग (45) वर्ष है. जंगल में लकड़ी काटने गये लोगों ने सर्वप्रथम शव को देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement