दरभंगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय 18 जनवरी को दरभ्ंागा आयेंगे. यहां जिला कार्यसमिति की बैठक में वे शिरकत करेंगे. उनके साथ पूर्व मंत्री संजय पासवान भी मौजूद रहेंगे. मारवाड़ी कॉलेज परिसर में दोपहर 12 बजे से बैठक होगी.
इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने बताया कि श्री पांडेय की आगवानी में जिला के प्रवेश स्थल जटमलपुर में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं से उनकी आगवानी कर उन्हें यहां लाया जायेगा. इसमें संगठन की भविष्य की रणनीति पर भी विमर्श होगा.