11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, सात सौ लोगों की हुई जांच

17 बोक 01- शिविर का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि 17 बोक 02- उपस्थित मरीज व अन्य17 बोक 03- जांच करती डॉक्टर17 बोक 05- निबंधन करने के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़- आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो की ओर से आजाद नगर उमवि में लगा शिविर प्रतिनिधि, बोकारो आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो इकाई की ओर से शनिवार […]

17 बोक 01- शिविर का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि 17 बोक 02- उपस्थित मरीज व अन्य17 बोक 03- जांच करती डॉक्टर17 बोक 05- निबंधन करने के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़- आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो की ओर से आजाद नगर उमवि में लगा शिविर प्रतिनिधि, बोकारो आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो इकाई की ओर से शनिवार को आजाद नगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएमएस अनंत केकड़े (बीजीएच), डीएसपी मुख्यालय रजत मणि बाखला व पूर्व डीएसपी पीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएमएस श्री केकड़े ने कहा : आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से गरीब व असहायों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मानवता की सेवा के लिए बड़ा योगदान है.175 मरीजों में पाये गये मोतियाबिंद के लक्षणशिविर में 700 से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें से 175 लोगों में मोतिाबिंद के लक्षण पाये गये. जांच करने वालों में डॉ संजय चौधरी, डॉ मादुली दास, डॉ श्रीनाथ, डॉ पंकज कुमार, डॉ पार्थो चटर्जी, डॉ सोमदीप सरकार शामिल हैं. संचालक परमेश्वर गोयल व धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार महतो ने किया. मौके पर माराफारी थाना प्रभारी राज कुमार यादव, प्रवक्ता संजय सोनी, प्रवीण मोदी, गोपाल टमकोरिया, अभय दुबे, पीसी मिश्रा, तारकेश्वर सिंह, अशोक पांडेय, विनोद तृप्ति, परमानंद, सुनील, शैलेंद्र कुमार, अजमुल्लाह खान, नौशाद आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें