12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुजी का होगा मूल्यांकन, देने पड़ेंगे सवालों के जवाब

– जवाबों के आधार पर मिलेगा ग्रेड संवाददाता भागलपुर : गुरुजी के पढ़ाने की गुणवत्ता की होगी जांच. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित सेवा कालीन प्रशिक्षण मूल्यांकन कराया जायेगा. इस आशय का पत्र राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने जिला शिक्षा विभाग को लिखा है. 28 जनवरी को जिला स्कूल में सवालों […]

– जवाबों के आधार पर मिलेगा ग्रेड संवाददाता भागलपुर : गुरुजी के पढ़ाने की गुणवत्ता की होगी जांच. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित सेवा कालीन प्रशिक्षण मूल्यांकन कराया जायेगा. इस आशय का पत्र राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने जिला शिक्षा विभाग को लिखा है. 28 जनवरी को जिला स्कूल में सवालों के जवाब पर आधारित मूल्यांकन कार्यक्रम होगा. राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम जवाबों के आधार पर उन शिक्षकों की ग्रेडिंग करेगी. कार्यक्रम में जिले के उच्च विद्यालय के 250 शिक्षक व शिक्षिकाएं जो वर्ष 2010-11 से 2013 -14 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, कार्यक्रम में भाग लेंगे. माध्यमिक डीपीओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि स्कूलों को पढ़नेवाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. शिक्षा के क्षेत्र में बढि़या कर सके. इसे लेकर सरकार शिक्षकों का मूल्यांकन करेगी. पूर्व में सरकार की ओर किसी सेवा काल के दौरान जो शिक्षक किसी भी विषय आदि में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं., उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेना है. इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा जा रहा है कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु छुट्टी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें