15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसजीपीसी ने तख्त श्री दमदम साहिब के जत्थेदार को हटाया

फतेहगढ साहिब: एसजीपीसी कार्यकारिणी ने आज तख्त श्री दमदम साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ को धार्मिक सिद्धांतों का कथित उल्लंघन करने और सिखों के इस शीर्ष धार्मिक निकाय के कुछ फैसलों की अवमानना करने को लेकर उनके पद से हटा दिया. गुरुद्वारा फतेहगढ साहिब गुरुद्वारा में आज एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड की […]

फतेहगढ साहिब: एसजीपीसी कार्यकारिणी ने आज तख्त श्री दमदम साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ को धार्मिक सिद्धांतों का कथित उल्लंघन करने और सिखों के इस शीर्ष धार्मिक निकाय के कुछ फैसलों की अवमानना करने को लेकर उनके पद से हटा दिया.

गुरुद्वारा फतेहगढ साहिब गुरुद्वारा में आज एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में एसजीपीसी कार्यकारिणी के सदस्य सुखदेव सिंह भौर और करनैल सिंह पंजोल मौजूद नहीं थे. बैठक के बाद मक्कड ने संवाददाताओं को नंदगढ को हटाये जाने के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नंदगढ को सिख मर्यादा का उल्लंघन करने और एसजीपीसी के कुछ फैसलों को नहीं मानने को लेकर उनके पद से हटाया गया है. दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह को स्थायी जत्थेदार की नियुक्ति तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
हाल ही में चंडीगढ में एसजीपीसी की एक बैठक में 150 सदस्यों ने मक्कड से पांच तख्तों में एक के प्रमुख नंदगढ को तत्काल हटाने की मांग की थी जो ‘बिक्रमी कैलेंडर’ का विरोध कर रहे हैं और मूल ‘नानकशाही कैलेंडर’ का समर्थन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें