साहिबगंज. मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर कई टे्रनें विलंब से चल रही है. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि देरी की वजह कोहरे हैं.
वहीं शनिवार को ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 16 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 17 घंटे, हावड़ा जयनगर तीन घंटे सहित कई पैसेंजर ट्रेनें लेट से चल रही है. जिससे कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.