हैदराबाद : इंजीनियरिंग में स्नातक की पढाई कर चुके और अमेरिका से लौटे 32 वर्षीय एक व्यक्ति को पश्चिमी एशिया के आतंकी संगठन आइएसआइएस में शामिल होने के लिए कथित रुप से दुबई जाते वक्त यहां गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आज यह दावा करते हुए यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हैदराबाद के निवासी सलमान मोहिउददीन की आईएसआईएस में शामिल होने के लिए तुर्की होते हुए सीरिया जाने की कथित रूप से योजना थी.
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अमेरिका में रहने के दौरान, उसने इस्लाम की तरफ झुकाव वाली कट्टरपंथी निकी जोसेफ उर्फ निकी उर्फ निकोल उर्फ आयशा नाम की ब्रिटिश नागरिक और दुबई में बसी नई मुस्लिम महिला से मुलाकात की थी.’’ इसमें कहा गया, ‘‘2014 में इराक और सीरिया में खलीफा की स्थापना के बाद, सलमान और निकी ने इस्लामिक स्टेट के बढते क्रियाकलापों में रुचि लेना शुरू कर दिया.’’
इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने नाम बदलकर कई फेसबुक ग्रुप बनाए और आईएसआईएस में रुचि रखने वाले लोगों लुभाना शुरु किया.’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि सलमान अक्तूबर 2014 के अंतिम सप्ताह में भारत लौटा जब उसे अमेरिकी वीजा नहीं मिला। यहां रहने के दौरान उसने सोशल मीडिया के जरिये देश में युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया.
विज्ञप्ति के अनुसार वह सीरिया में प्रशिक्षण लेना चाहता था और उसके बाद देश में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होना चाहता था. उसे गैर कानूनी गतिविधियों निरोधक कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.