Advertisement
गृहवधू को जलाने की कोशिश
जान बचाने के लिए घर से भागी पीड़िता को रिक्शेवाले ने पहुंचाया अस्पताल कोलकाता : विवाह के बाद से लगातार ससुराल वालों द्वारा रुपये की डिमांड को पूरा करने से मना करने पर एक बहू के साथ मारपीट कर उसके ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना तिलजला इलाके के जीजे खान […]
जान बचाने के लिए घर से भागी पीड़िता को रिक्शेवाले ने पहुंचाया अस्पताल
कोलकाता : विवाह के बाद से लगातार ससुराल वालों द्वारा रुपये की डिमांड को पूरा करने से मना करने पर एक बहू के साथ मारपीट कर उसके ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना तिलजला इलाके के जीजे खान रोड की है.
किसी तरह पति के चंगुल से बचकर घर से बाहर निकल कर एक रिक्शा वाले की मदद से पीड़ित बहू अस्पताल पहुंची. जिसके बाद प्राथमिक उपचार समय पर मिलने से उसकी जान बच गयी. पीड़ित महिला का नाम ताजो रहमान (24) है. वह तिलजला इलाके के सीएन रॉय रोड की रहने वाली है.
घटना के बाद अस्पताल में उसने पति मोहम्मद सलाउद्दीन के अलावा सास व ननद मेहरून निशा व नूर जहां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद से एफआइआर में नामजद ससुराल के सभी सदस्य फरार है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ताजो रहमान ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका विवाह 27 मई 2008 को मोहम्मद सलाउद्दीन के साथ हुआ. विवाह के एक वर्ष बाद से ही उसका पति उसे व्यापार बढ़ाने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये ससुराल वालों से लाने को कहा. उसने पति की बात को मानते हुए मायके में अपने भाई से तीन लाख रुपये मांग कर पति को दिया.
इसके बाद फिर से उसने फिर पति के कहने पर एक बार और व्यापार के नाम पर भाई से तीन लाख रुपये पति को दिये. तीसरी बार फिर जब उसका पति व्यापार के नाम पर मायके में भाई से रुपये लाने को कहा तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसका सिर दीवार में दे मारा. लहूलुहान हालत में वह वहीं जख्मी होकर गिर गयी. इसके बाद उसका पति किचन से केरोसिन तेल लाकर उसे जलाने की कोशिश की. इसी समय उसे धक्का देकर वह ससुराल से बाहर सड़क पर भागी. वहां एक रिक्शा चालक की मदद से वह अस्पताल पहुंची.
जिसके बाद उसकी जान बच सकी. पूरा घटना उसकी सास व नदद के सामने हुआ, लेकिन उसे किसी की मदद नहीं मिली. पीड़िता के भाई मंजर आलम का आरोप है कि घटना के बाद से आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं थाने के अधिकारी इस मामले में बताते है कि एफआइआर दर्ज होने के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी की जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement