प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने की कार्रवाईविभागीय कार्रवाई की अनुशंसाखगडि़या में पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों से किये गये अशोभनीय व्यवहार लिया गंभीरता से प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने खगडि़या के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजी गयी अनुशंसा में आयुक्त ने बीडीओ को सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध बताया है. साथ ही खगडि़या के जिलाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए बीडीओ को जिला मुख्यालय में योगदान कराने को कहा है. सदस्यों ने सौंपा था ज्ञापनखगडि़या के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गत 8 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों से किये गये अशोभनीय व्यवहार को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है. बीडीओ के व्यवहार से क्षुब्ध पंचायत समिति के सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में गुरुवार को आयुक्त से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था और बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की थी. पंचायत समिति सदस्यों ने आयुक्त को घटना से संबंधित सीडी व जिलाधिकारी खगडि़या द्वारा इस संबंध में भेजे गये जांच प्रतिवेदन की प्रति भी उपलब्ध करायी. आयुक्त ने बीडीओ द्वारा किये गये व्यवहार को सरकारी सेवक से अपेक्षित आचरण के विरुद्ध माना और कहा कि सरकारी कर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आम नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से शालीन व सौम्य व्यवहार करें.
खगडि़या बीडीओ निलंबित
प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने की कार्रवाईविभागीय कार्रवाई की अनुशंसाखगडि़या में पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों से किये गये अशोभनीय व्यवहार लिया गंभीरता से प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने खगडि़या के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. राज्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement