बेगूसराय (नगर). लघु उद्योगों के उत्पाद को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से बाजार में लाये, तभी लघु उद्योगों को बचाया जा सकता है. उक्त बातें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय निदेशक आरपी वैश्या ने जीरोमाइल स्थित युवराज होटल के सभागार में उद्यमियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया. जिला उद्योग केंद्र बेगूसराय के जीएम अर्जुन प्रसाद ने कहा कि आज उद्योग के क्षेत्र में बेहतर उत्पाद के साथ बाजार में आने की जरूरत है. लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और सीआइआइ के सहयोग से आयोजित सेमिनार में यूको बैंक के एलडीएम अनिल कुमार, सीआइआइ के कार्यपालक अभिजीत रंजन, विकास बजाज, उदयन सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया. सेमिनार में जिले के 50 उद्यमियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन अभिजीत रंजन ने किया. मौके पर यूथ कांग्रेस के अजित कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी आरपी चौधरी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी केपी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
लघु उद्योग को लेकर सेमिनार
बेगूसराय (नगर). लघु उद्योगों के उत्पाद को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से बाजार में लाये, तभी लघु उद्योगों को बचाया जा सकता है. उक्त बातें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय निदेशक आरपी वैश्या ने जीरोमाइल स्थित युवराज होटल के सभागार में उद्यमियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया. जिला उद्योग केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement