22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्टर्न रेलवे मेंन्स कांग्रेस का त्रिवार्षिक चुनाव

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : उपस्थित रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ओपेन लाइन शाखा जमालपुर के त्रि-वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को इआरएमसी के रामपुर कॉलोनी स्थित कार्यालय में संपन्न हो गया. नयी कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा मतभेद के कारण नहीं हो पायी. यूनियन के संगठनात्मक चुनाव के […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : उपस्थित रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ओपेन लाइन शाखा जमालपुर के त्रि-वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को इआरएमसी के रामपुर कॉलोनी स्थित कार्यालय में संपन्न हो गया. नयी कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा मतभेद के कारण नहीं हो पायी. यूनियन के संगठनात्मक चुनाव के लिए आयोजित सभा की अध्यक्षता केंद्रीय संयुक्त महासचिव केबी ठाकुर ने की. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में कारखाना शाखा के सचिव सह केंद्रीय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव मौजूद थे. अध्यक्ष द्वारा पूर्व की कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा के बाद नयी कार्यकारिणी पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. जिसमें दो दलों द्वारा अलग-अलग नामों का प्रस्ताव लाया गया. चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान रेलकर्मियों ने सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष समीर कुमार एवं सचिव आरपी सिंह का नाम प्रस्तावित किया. प्रस्तावित नामों में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बीके सिन्हा का नाम शामिल था. जिस पर सहमति बनी इस दौरान प्रक्रिया समाप्ति की घोषणा के बाद दूसरे दल द्वारा सचिव के रूप में विनोद कुमार सिन्हा तथा अध्यक्ष के रूप में रवींद्र कुमार चौरसिया का नाम प्रस्तावित किया गया. पर्यवेक्षक ने बताया कि दोनों दलों द्वारा प्रस्तावित कार्यकारिणी पदाधिकारियों के नामों को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए कें द्रीय कार्यालय को भेज दिया गया है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष रोबीन दास, मालदह शाखा सचिव कमलेंदु झा, भागलपुर शाखा अध्यक्ष ए विश्वास सहित स्थानीय रेल कर्मी विजय कुमार सिंह, राजेश रंजन, पंकज श्रीवास्तव, आरके मंडल एवं संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें