-पूर्णिया में कार्यकाल के दौरान घटिया सड़क का कराया था निर्माण एक माह पहले हो गया भागलपुर से मुंगेर स्थानांतरण संवाददाता, भागलपुरघटिया सड़क निर्माण कराने पर पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, मुंगेर के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर शरण की एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगी है. उन पर पूर्णिया में कार्यकाल के दौरान घटिया सड़क बनाने का आरोप लगा था. इसको लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया, लेकिन उनकी ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. इस पर विभाग ने उनकी एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि एक माह पूर्व की उनका तबादला मुंगेर हुआ है. क्या है मामला पथ प्रमंडल, पूर्णिया अंतर्गत पूर्णिया-श्रीनगर पथ के किमी छह एवं 11 में कराये गये कार्य की जांच में अलकतरा की मात्रा कम पायी गयी. अलकतरा की मात्रा का प्रावधान न्यूनतम पांच प्रतिशत था और किमी छह में 3.56 प्रतिशत एवं किमी 11 में 3.67 प्रतिशत ही पायी गयी. इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. उनकी ओर से मिला जवाब संतोषप्रद नहीं था और दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. स्पष्टीकरण का जवाबकार्यपालक अभियंता श्री शरण ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया था कि जांच टीम द्वारा कार्य समाप्ति के लगभग सात माह बाद जांच के लिए सेंपल लिया गया. एक लंबे अरसे के बाद लिये गये सेंपल से बिटुमन कंटेेंट का आकलन सही नहीं है. समय के अंतराल के कारण बिटुमन में अंतर आना स्वाभाविक है. इस तर्क को विभाग ने नहीं माना और कार्रवाई की गयी है.
घटिया सड़क बनाने पर कार्यपालक अभियंता की वेतन वृद्धि पर रोेक
-पूर्णिया में कार्यकाल के दौरान घटिया सड़क का कराया था निर्माण एक माह पहले हो गया भागलपुर से मुंगेर स्थानांतरण संवाददाता, भागलपुरघटिया सड़क निर्माण कराने पर पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, मुंगेर के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर शरण की एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगी है. उन पर पूर्णिया में कार्यकाल के दौरान घटिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement