17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिक चिल्ड्रेन, बापू आदर्श व बीपीएस की टीम विजयी

-इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गये तीन मैचफोटो न.16संवाददाता.गोपालगंजशहर के वीएम फिल्ड में चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गये. पहले मैच में बापू आदर्श चिल्ड्रेंस एकेडमी की टीम ने क्रेसेंट पब्लिक स्कूल को 65 रनों से मात दी. इस मैच में बापू आदर्श के छोटे […]

-इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गये तीन मैचफोटो न.16संवाददाता.गोपालगंजशहर के वीएम फिल्ड में चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गये. पहले मैच में बापू आदर्श चिल्ड्रेंस एकेडमी की टीम ने क्रेसेंट पब्लिक स्कूल को 65 रनों से मात दी. इस मैच में बापू आदर्श के छोटे आलम को 24 गेंद में 54 रन बनाने के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, खेले गये दूसरे तथा तीसरे मैच में क्रमश: यूनिक चिल्ड्रेन स्कूल ने नार्थ बिहार प्रिपेरेटरी स्कूल को तथा बीपीएस इंगलिश स्कूल के डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल को पराजित कर दिया. यूनिक चिल्ड्रेन के मुशर्रफ को 17 रन देकर पांच विकेट लेने के लिए तथा बीपीएस इंगलिश स्कूल के इश्तेयाक को भी पांच विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. दोनों ही मैन ऑफ द मैच खिलाडि़यों को एसोसिएशन द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. बताते चलंे कि यह टूर्नामेंट प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहा है. मौके पर एसोसिएशन के हसनैन अख्तर कुंज बिहारी श्रीवास्तव,डॉ एलोरा नंदी, प्रो नसरूल्लाह, मुरली प्रसाद राय, कैसर सिद्धीकी, अरविंद सिन्हा, नेयाज हुसैन ,अशोक शर्मा , रंजु सिन्हा, गौतम कुमार गोविंद, विजय कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें