साहेबगंज. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बीडीओ को आवेदन देकर वेतन भुगतान कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि अक्तूबर 2014 से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. वेतन भुगतान नहीं होने पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीआरसी में 28 जनवरी को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. एसएफसी गोदाम प्रबंधक के वेतन पर रोक सहेबगंज. डीएम अनुपम कुमार ने एसएफसी के गोदाम प्रबंधक शिव प्रसन्न सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही जिला प्रबंधक को आरोप गठित करने के लिए लिखा है. बता दें कि बीडीओ पंकज कुमार ने गोदाम प्रबंधक पर प्रखंड स्तरीय बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर रिपोर्ट भेजी थी. पूर्वी चंपारण ने जीता मैचसाहेबगंज. ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पहला र्क्वाटर फाइनल मैच स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब पूर्वी चंपारण व चकिया क्रिकेट क्लब चकिया के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वी चंपारण की टीम ने आठ विकेट पर 189 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में चकिया की टीम 178 रन पर सिमट गयी. धीरज कुमार मैन ऑफ दी मैच चुने गये. उन्हें मुखिया शैलेंद्र महतो ने पुरस्कृत किया.
Advertisement
शिक्षकों ने वेतन भुगतान के लिए बीडीओ से लगायी गुहार
साहेबगंज. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बीडीओ को आवेदन देकर वेतन भुगतान कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि अक्तूबर 2014 से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. वेतन भुगतान नहीं होने पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीआरसी में 28 जनवरी को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement