Advertisement
राम रहीम ने ”मैसेंजर ऑफ गॉड” का प्रीमियर टाला
गुडगांव : डेरा सच्चा सौदा पंथ के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी विवादास्पद फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड का प्रीमियर आज टाल दिया. राम रहीम ने दावा किया है कि उन्होंने इस फिल्म में ना तो खुद को ईश्वर के रुप में पेश करने की कोशिश की है, ना ही किन्हीं धार्मिक भावनाओं को […]
गुडगांव : डेरा सच्चा सौदा पंथ के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी विवादास्पद फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड का प्रीमियर आज टाल दिया. राम रहीम ने दावा किया है कि उन्होंने इस फिल्म में ना तो खुद को ईश्वर के रुप में पेश करने की कोशिश की है, ना ही किन्हीं धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है.
फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण से इस फिल्म को मंजूरी मिलने से पैदा हुए विवाद के मद्देनजर उन्होंने इन बातों को खारिज कर दिया कि उनके लिए यह प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई होगी.
फिल्म में खुद को ईश्वर और सिख गुरु के रुप में चित्रित करने को लेकर सिख संगठनों की आलोचना को खारिज करते हुए उन्होंने यह कहा. फिल्म का आज यहां प्रीमियर किए जाने वाले स्थान पर राम रहीम ने संवाददाताओं से कहा, हमने फिल्म में कुछ गलत नहीं कहा है. फिल्म अंधविश्वास नहीं फैलाती है. मुझे नहीं लगता कि इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होगी. प्रीमियर नहीं करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि उनके पास इसके लिए मंजूरी है लेकिन वे इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए एक औपचारिक आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
18 जनवरी को इसके प्रस्तावित रिलीज के बारे में उन्होंने कहा, हमने अभी किसी भी चीज को अंतिम रुप नहीं दिया है. इतने कम समय के अंदर इसकी रिलीज की संभावना के बारे में बैठकें चल रही हैं. राम रहीम ने दावा किया कि यह फिल्म उनके द्वारा शक्ति का प्रदर्शन नहीं है और इसे युवाओं को मादक पदार्थ के प्रति आगाह करने के लिए बनाया गया है. इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है और इसका निर्देशन भी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement