नयी दिल्ली : कोयला खानों की अगले महीने प्रस्तावित नीलामी में किसी खान के लिये बोलीदाताओं की संख्या अगर तीन से कम रहती है तो संबंधित खान मनोनीत प्राधिकार के पास जा सकती है या निविदा प्रक्रिया रद्द हो सकती है. सरकार अगले महीने अनुसूची दो के अंतर्गत आने वाली 23 खानों की नीलामी अगले महीने करेगी। श्रेणी दो के अंतर्गत वे खानें हैं जहां उत्पादन हो रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि अगर किसी खान के लिये बोलीदाताओं की संख्या तीन से कम रहती है तो क्या होगा, कोयला मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोयला खान की फिर से नीलामी की जा सकती है या फिर उसे मनोनीत प्राधिकार के पास भेजा जा सकता है तथा निविदा प्रक्रिया रद्द की जा सकती है.’’ मंत्रालय ने यह भी कहा कि नीलामी शुरु करने तथा उसे संपन्न होने के समय के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी और यह संभव है कि नीलामी कई दिनों तक चले.
बोलीदाताओं द्वारा अनुसूची दो की खानों की नीलामी से जुडे निविदा दस्तावेज के संदर्भ में उठाये गये कई सवालों के जवाब में मंत्रालय ने यह बात कही. मंत्रालय ने यह भी कहा कि अगर बोलीदाताओं के पास ऐसे कई संयंत्र हैं, जहां कोयले का उपयोग हो रहा है तो वे अलग-अलग बोली दे सकते हैं.