Advertisement
धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान
चरपोखरी : प्रखंड के व्यापार मंडल, पैक्स और एसएफसी पर धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से क्षेत्र के किसान काफी त्रस्त है. किसानों द्वारा धान बेचने के लिए पैक्स, व्यापार मंडल और एसएफसी गोदामों तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक खरीदारी शुरू नहीं की जा सकी है. अधिकारियों की सुस्ती के कारण […]
चरपोखरी : प्रखंड के व्यापार मंडल, पैक्स और एसएफसी पर धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से क्षेत्र के किसान काफी त्रस्त है. किसानों द्वारा धान बेचने के लिए पैक्स, व्यापार मंडल और एसएफसी गोदामों तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक खरीदारी शुरू नहीं की जा सकी है.
अधिकारियों की सुस्ती के कारण किसानों को जूझना पड़ रहा है.क्रय केंद्रों पर नहीं है माउचर मशीन : सरकार द्वारा धान खरीदारी की घोषणा किये जाने के साथ ही केंद्रों पर नमी मापने के लिए माउचर मशीन रखे जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक ना ही किसी पैक्स को और व्यापार मंडल सहित मुख्यालय स्थित एसएफसी क्रय केंद्र को ही माउचर मशीन उपलब्ध कराया गया है. एसएफसी क्रय केंद्र पर पुरानी मशीन हैं, जो काम नहीं करता है, ऐसे में धान की खरीदारी शुरू करना अधिकारियों के लिए मुश्किल है.
एजेंसियों को नहीं मिल सका है ऋण : धान की खरीदारी शुरू करने के लिए धान क्रय केंद्र के विभिन्न एजेंसी व्यापार मंडल, पैक्स और एसएफसी को अभी तक ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. ऐसे में पैसा के अभाव में धान खरीदनेवाली एजेंसी भी सुस्त पड़ी हुई है.
नमी बना बहाना : धान खरीदारी में हो रही विलंब को देखते हुए सरकारी अधिकारियों ने किसानों के समक्ष नमी होने का बहाना बना रहे हैं. धान के दौनी होने के बाद किसानों ने भी नमी नहीं होने का दावा करने लगे हैं. अब महज नमी एक बहाना दिखने लगा है. हालांकि पिछले दिनों जिला उपविकास आयुक्त द्वारा चरपोखरी मुख्यालय स्थित एसएफसी क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी पर सुस्ती बरते जाने को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है.
खरीदारी की हो रही खानापूर्ति : अधिकारियों के बढ़ते दबाव के कारण पैक्स और एसएफसी द्वारा कागजी खानापूर्ति करते हुए खरीदारी शुरू कर दी गयी है. पैक्स द्वारा 15 से 20 क्विंटल कुल 11 पैक्स में अभी तक लगभग 150 क्विंटल और एसएफसी द्वारा 40 क्विंटल खरीदारी करने की बात बतायी जा रही है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही सुना जा रहा है.
खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश : एसएफसी क्रय केंद्र पर गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे पीरो अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने धान खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश उपस्थित गोदाम प्रबंधक और बीसीओ गौतम कुमार को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement